Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hindi Kavita

एकांत साथ है - राहुल अभुआ

अकेला नहीं हूँ मेरे संग  तुम पर लिखी कविताएँ, कुछ किताबें और मेरा एकांत है। (किताब: मैं शून्य ही सही)

कहानी में तुम - राहुल अभुआ

कुछ कहानियाँ जब सिर्फ़ कहानियाँ होती हैं, तो और भी ख़ूबसूरत लगती हैं। कहानी में तुम्हें कंगन-बालियाँ पहना सकता हूँ, कहानी में तुमसे घंटों बतिया सकता हूँ। अगर उसमें खो भी जाऊँ, तो लिख सकता हूँ कैसे, कहाँ, तुम मुझे फिर से पा सकती हो। कम से कम कहानी में तो तुम बिना झिझक मुझे देख सकोगी, मुझसे कह सकोगी… कुछ और कहो। और हाँ, जब एक कहानी दूसरी से कहे— “मुझे भी एक कहानी सुनाओ,” तो वो दोनों मिलकर एक नई कहानी बुन रही होती हैं। ज़िन्दगी 23 का पहाड़ा नहीं, TWO की TABLE है जो गुणा होगी तो EVEN ही बनायेगी, ODD नहीं.. (अगली किताब का हिस्सा) 🌻 #kahani #rahulabhua #rahul #abhua #mainshunyahisahi #poetry #hindi 

वो बंजर सड़क - राहुल अभुआ | Hindi Kavita

इक रास्ता था बंजर कभी फिर वहां सड़क इक नयी बनी पहले उसमें कुछ दरारें पड़ी फिर वो दरारें बढ़ने लगीं सड़क को फर्क कुछ न पड़ा हर हर फ़न मौला यात्री उस सड़क की और मुड़ा बढ़ती दरारें जब गड्ढा बनीं गाड़ियां जो गुज़री अटकी कईं अब जब गड्ढा धीरे-धीरे बढ़ने लगा फिर गाड़ियों ने उससे बचना चुना अब सड़क बड़ी वीरान है यात्री कहां चुनते सुनसान हैं? – राहुल अभुआ – #loyalty #opportunists #cheating #toxic #redflag #status #quotes #wosadak #life #poetry 

मैं शिव-सा गंगा मस्तक बिठाऊंगा - राहुल अभुआ

मैं शिव-सा गंगा मस्तक बिठाऊंगा  विष पी जाऊंगा फिर भी  तुझसी गंदगी दोबारा घर न लाऊंगा। – राहुल अभुआ – (किताब: मैं शून्य ही सही) #Shiv #Ganga #loyalty #quotes #mainshunyahisahi #poetry #hindikavita #hindipoetry #toxic #redflag 

मैं अर्जुन हूँ - राहुल अभुआ

मैं 'अर्जुन' हूँ मुझे तोड़ देंगे तुम्हारे छल कपट? ये सोचना गलती है तुम्हारी, मेरे पास 'कृष्ण' हैं मुझे देर लगेगी राह मिलने में ये विश्वास, ये प्रतिज्ञा, ये ही ज़िद हमारी। - राहुल अभुआ - (किताब: मैं शून्य ही सही) #Arjun #Krishna #quotes #rahulabhua #mainshunyahisahi 

जिनके हिस्से प्रेम आया - राहुल अभुआ

जिनके हिस्से सच्चा प्रेम आया वो मृत्यु से भी ना डिगा, ना रुका, ना बदला बस गहरा हुआ और होता ही गया अगले मिलन का वादा लेकर – राहुल अभुआ – (किताब: मैं शून्य ही सही) #Prem #AnshumanSingh #CaptainAnshumanSingh #Shaheed #JaiHind #Love #Poetry #Quotes #MainShunyaHiSahi #TrueLove #pure 

उनके पैमाने हर शाम बदले - राहुल अभुआ

उनके पैमाने हर शाम बदले साक़ी बदले जाम बदले और यूंही बा दस्तूर ज़िंदगी भर मय-ख़ाने बदले। - राहुल अभुआ #Quotes #Poetry #loyaty #opportunist #toxic #love #relationship #hindipoetry #kavita #mainshunyahisahi 

ये चाहत Blue Tick वाली - राहुल अभुआ

ये चाहत ब्लू टिक वाली ये आज़ादी सड़कों पे अय्याशी वाली ये भूख फेमस होने वाली इस सब में जो बातें खो गईं – वो चाहत अपनो वाली वो मर्यादा इंसानों वाली और वो मुहब्बत सादगी वाली। - राहुल अभुआ (किताब: मैं शून्य ही सही) #Poetry #quotes #mainshunyahisahi #loyalty #opportunists #woke #cheating #hindikavita 

मैं ने तुम्हारे लिए आसमान बचा रखा था - राहुल अभुआ

मैं ने तुम्हारे लिए आसमान बचा रखा था तुमने चौबारों पर घुंघरुओं में रहना चुना – राहुल अभुआ – (किताब: मैं शून्य ही सही) #Poetry #love #romance #prem #loyalty #hindikavita #quotes #mainshunyahisahi #rahulabhua

अंगूठी और सिगरेट - राहुल अभुआ

मैं ने जिन उंगलियों में फूलों की अंगूठी पहनाई थी तुमने अब उनमें सिगरेट लगा ली अंगूठी की जगह अब सिगरेट ने ले ली कईयों की सिगरेट ने, वो भी ठीक था  पर दिक्कत तब हुई जब तुमने उसको 'आज़ादी' कहा। – राहुल अभुआ – (किताब - मैं शून्य ही सही) #angoothi #cigarette #love #loyalty #opportunist #freedom #woke #pseudo #poetry #kavita #hindikavita #hindipoetry 

मुस्कुराहट - राहुल अभुआ

उसने पूछा मुझसे वो कौन है? मैं ने कहा कोई नहीं तो वो देख कर तुम को मुस्कुराई क्यों? मेरे साथ तुम हो न बस इसलिए। - राहुल अभुआ  (किताब - मैं शून्य ही सही) #Romance #Khushi #Poetry #Kavitaye #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua #love #hindikavita 

गर मुझे आभास होता - हिन्दी कविता | राहुल अभुआ

गर मुझे आभास होता तुम इतना बदल जाओगे तो ईश्वर को सी देने चाहिए थे होंठ तुम्हारे जब तुम कह रहे थे – ‘तुम बिन जीवन फीका था मेरा’ मरने को छोड़ देना चाहिए था तुम्हे जब तुमने हथेली काट मुझे वापस पाना चाहा था ज़बान पर ताले लगा देने चाहिए थे जब तुमने झूठ कहे की – ‘जल्दी लौटना सफर से’ फाड़ देने चाहिए थे वो सभी ख़त जिनमें मुझे पाने की तमाम कोशिशें थीं गर मुझे आभास होता तुम इतने बदल जाओगे तो मैं ईश्वर से तुमको मांगा ना करता। – राहुल अभुआ (किताब – मैं शून्य ही सही)   #Poetry #HindiPoetry #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua #quotes #love #romance #pyarwalibaate 

तुम्हारा इतवार ना बन सका - राहुल अभुआ

हम दोनों में फर्क बस इतना था -  मैं तुम्हारा 'इतवार' ना बन सका तुम थी जो मेरा 'सोमवार' बनी रहीं - राहुल अभुआ | (किताब - मैं शून्य ही सही) #Poetry #loyalty #love #status #mainshunyahisahi

Tum Jeevan Ho - Hindi Poetry | Rahul Abhua

मैं ने सीखा है तुमसे सहज होना, मुश्किलों में भी जीना दर्दों को पीना ख़ामोशी ओढ़े लबों को सीना.. तुम 'जीवन' हो.. - राहुल अभुआ  #HindiKavita #Poetry #love #mainshunyahisahi #RahulAbhua 

आखिर कब तक? - राहुल अभुआ

नये रिश्ते के लिए बहाए गए घडियाली आंसू पुरानी हर मक्कारी को भुला कर तुम्हे ना-पाक से पाक कर देते हैं। लेकिन सवाल ये है – आखिर कब तक? - राहुल अभुआ #Kabtak #quotes #poetry #hindikavita #hindiPoetry #loyalty #opportunist #redflag 

मुझे उसके रंग याद है - हिन्दी कविता | होली स्पेशल | मैं शून्य ही सही

मुझे उसके रंग याद है हर वो रंग जो बदला मौसम की तरह शुरुवात 'सफेद' से हुई थी जिसमे 'पीला' रंग मुझसा भरा जब दो रंग यूं साथ मिले हम दोनों के अंग संग खिले फिर इक शाम मैंने रंग देखा 'काला' उसने काट हथेली 'लाल' उसको कर डाला वर्ष बीते और रंग बदले हर मौसम उसके ढंग बदले फिर..फिर इक दिन रंग देखा ऐसा कोई नाम नहीं पर रंग था मैला जब सब अपनी आंखों देखा सुना 'सरकारी कुर्सी' मैंने खाली करना चुना - राहुल अभुआ । (किताब - मैं शून्य ही सही) #Holi #colors #loyalty #cheating #love #relationship #holispecial #poetry #hindikavita #kavitaye #pyar #redflag #mainshunyahisahi #kavita #hindi 

Meri Raate Kaisi Hoti Hai - Rahul Abhua | Hindi Kavita

मेरी रातें कैसी होती हैं? हर बार तुम्ही से सुनता हूं हर बार तुम्ही मुस्काती हो मेरे हिस्से की बातों को तुम मुस्कानो में दबाती हो और फिर थोड़ा सा ठहर-ठहर शरारत आंखों में लाती हो फिर इक लंबी सी सांस खींचकर धीमे से कह जाती हो – ‘तुम्हारी रातें सुकून भरी होती हैं’ फिर मैं उठता हूं बिस्तर से चूम तुम्ही से कहता हूं मेरी रातें कैसी होती हैं? मेरी रातें कैसी होती हैं? – राहुल अभुआ  #Poetry #Love #hindikavita #rahulabhua #mainshunyahisahi

आखिरी बार कब रोए थे? - कुछ बातें | राहुल अभुआ

'आखिरी बार कब रोए थे तुम?' काफी समय पहले, पर क्यूं? 'अंदर इतना सब रखा हुआ है पहले उसको निकाल दो, अच्छे से रो लो एक बार, मेरी बाहें हैं उसके लिए। कुछ भी अंदर मत रखो क्यूंकि जब ये बाहर निकलेगा तो हम दोनो की जगह बनेगी अंदर। वैसे भी तुम ही तो कहते हो ना की पात्र को खाली होना चाहिए..इतना खाली की उसमे वर्षा का जल समा सके..' - राहुल अभुआ (किताब - मैं शून्य ही सही) #love #romance #pyar #poetry #kavitaye #hindikavita #couple #romantic #mainshunyahisahi #beginning #loyalty #OneLove 

ये Red Flag क्या होता है? - Ye Red Flag Kya Hota Hai? - Hindi Kavita | Rahul Abhua

ये Red Flag क्या होता है वो मिले तब थी इक शाम सुहानी जो चाहत उसकी  वही दूजे की निशानी फिर इस सब में शुरू हुई उनकी प्यारी प्रेम कहानी नजदीकियां बढ़ीं और साथ हुए एक दूजे को जाना और पास हुए साल बीते बने कुछ यार नए फिर अक्ल बदली और उनसे प्यार बढ़े धीरे धीरे जब सबकुछ बदला जिस्म को कईयों की हवस ने जकड़ा प्यार, Care और मासूमियत अब खलने लगी और मुद्दे बने फरेब जब अपने छुपाने को Red Flag और Toxic  जैसे कुछ शब्द चुने सवाल कई थे जवाब नहीं पिछलों ने भी पूछा था यही उसे डाल डाल फिरते रहना है मौसम संग रंग बदलना है हर बार नए रिश्ते से पहले वही ताना बाना बुनना है जब नया मिले तो फिर से पिछले को Tata कहना है और जब बेवा बनकर  नए खेल का आरंभ होता है उस पल पिछला वाला प्रेमी Toxic और Red Flag होता है - राहुल अभुआ  #Redflag #toxic #loyalty #love #relationship #hindikavita #kavitaye #romance #cheating #mainshunyahisahi #rahulabhua #opportunist