र - चाय या कॉफी एक चुनो प - जो भी तुम बना सको र - मैं दोनो बना सकता हूं प - फिर 'तुम'। वैसे एक बात सीखनी है तुमको र - सीखना पसंद है, क्या नया सीखना है? प - सिनेमा हॉल में फिल्म ख़त्म हो जाने पर तुरंत नहीं उठना चाहिए, End Credits के लिए रुका करो, अधूरा छोड़ना बुरी बात होती है। र - आगे से ध्यान रखूंगा, प - ध्यान नहीं रखा तो बाज़ू पकड़कर बिठा दिये जाओगे। (कुछ हिस्से) #Baate #HumAurTum #KuchHisse