Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

मुझे उसके रंग याद है - हिन्दी कविता | होली स्पेशल | मैं शून्य ही सही

मुझे उसके रंग याद है हर वो रंग जो बदला मौसम की तरह शुरुवात 'सफेद' से हुई थी जिसमे 'पीला' रंग मुझसा भरा जब दो रंग यूं साथ मिले हम दोनों के अंग संग खिले फिर इक शाम मैंने रंग देखा 'काला' उसने काट हथेली 'लाल' उसको कर डाला वर्ष बीते और रंग बदले हर मौसम उसके ढंग बदले फिर..फिर इक दिन रंग देखा ऐसा कोई नाम नहीं पर रंग था मैला जब सब अपनी आंखों देखा सुना 'सरकारी कुर्सी' मैंने खाली करना चुना - राहुल अभुआ । (किताब - मैं शून्य ही सही) #Holi #colors #loyalty #cheating #love #relationship #holispecial #poetry #hindikavita #kavitaye #pyar #redflag #mainshunyahisahi #kavita #hindi 

Meri Raate Kaisi Hoti Hai - Rahul Abhua | Hindi Kavita

मेरी रातें कैसी होती हैं? हर बार तुम्ही से सुनता हूं हर बार तुम्ही मुस्काती हो मेरे हिस्से की बातों को तुम मुस्कानो में दबाती हो और फिर थोड़ा सा ठहर-ठहर शरारत आंखों में लाती हो फिर इक लंबी सी सांस खींचकर धीमे से कह जाती हो – ‘तुम्हारी रातें सुकून भरी होती हैं’ फिर मैं उठता हूं बिस्तर से चूम तुम्ही से कहता हूं मेरी रातें कैसी होती हैं? मेरी रातें कैसी होती हैं? – राहुल अभुआ  #Poetry #Love #hindikavita #rahulabhua #mainshunyahisahi

आखिरी बार कब रोए थे? - कुछ बातें | राहुल अभुआ

'आखिरी बार कब रोए थे तुम?' काफी समय पहले, पर क्यूं? 'अंदर इतना सब रखा हुआ है पहले उसको निकाल दो, अच्छे से रो लो एक बार, मेरी बाहें हैं उसके लिए। कुछ भी अंदर मत रखो क्यूंकि जब ये बाहर निकलेगा तो हम दोनो की जगह बनेगी अंदर। वैसे भी तुम ही तो कहते हो ना की पात्र को खाली होना चाहिए..इतना खाली की उसमे वर्षा का जल समा सके..' - राहुल अभुआ (किताब - मैं शून्य ही सही) #love #romance #pyar #poetry #kavitaye #hindikavita #couple #romantic #mainshunyahisahi #beginning #loyalty #OneLove 

Nasir Meets Zafar | Piyush Mishra | Rahul Abhua

और फिर हुआ कुछ यूं...कुछ इश्क किया कुछ काम किया ❤️ #Moment #Safar #PiyushMishra #RahulAbhua #Actor #filmmaker #artist 

ये Red Flag क्या होता है? - Ye Red Flag Kya Hota Hai? - Hindi Kavita | Rahul Abhua

ये Red Flag क्या होता है वो मिले तब थी इक शाम सुहानी जो चाहत उसकी  वही दूजे की निशानी फिर इस सब में शुरू हुई उनकी प्यारी प्रेम कहानी नजदीकियां बढ़ीं और साथ हुए एक दूजे को जाना और पास हुए साल बीते बने कुछ यार नए फिर अक्ल बदली और उनसे प्यार बढ़े धीरे धीरे जब सबकुछ बदला जिस्म को कईयों की हवस ने जकड़ा प्यार, Care और मासूमियत अब खलने लगी और मुद्दे बने फरेब जब अपने छुपाने को Red Flag और Toxic  जैसे कुछ शब्द चुने सवाल कई थे जवाब नहीं पिछलों ने भी पूछा था यही उसे डाल डाल फिरते रहना है मौसम संग रंग बदलना है हर बार नए रिश्ते से पहले वही ताना बाना बुनना है जब नया मिले तो फिर से पिछले को Tata कहना है और जब बेवा बनकर  नए खेल का आरंभ होता है उस पल पिछला वाला प्रेमी Toxic और Red Flag होता है - राहुल अभुआ  #Redflag #toxic #loyalty #love #relationship #hindikavita #kavitaye #romance #cheating #mainshunyahisahi #rahulabhua #opportunist 

तुमसे तुम्हे मेरे हुज़ूर चाहता हूं - शायरी | राहुल अभुआ

मस्त आंखों में सुरूर चाहता हूं तुमसे तुम्हे मेरे हुज़ूर चाहता हूं नज़र बचाऊं या इज़हार करूं  मेरी सादगी देख क्या चाहता हूं - राहुल अभुआ #Safar #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua #Poetry #Quotes