Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

Music Videos वाले self-claimed एक्टर्स - लेख

अभिनेता और स्वघोषित एक्टर्स में क्या फ़र्क होता है? एक कहता अभिनय वो पेशा (Calling पहले) है जिसमे challanges तो बहुत हैं लेकिन शॉर्टकट्स नहीं। आप अभिनेता हैं, अभिनय आता है तो काम ज़रूर मिलेगा, काम पाने के लिए आपको किसी तीसरी चीज़ की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और ना ही ऐसी किसी चीज़ को डिफेंड करने की जरूरत पड़ेगी। हां, वो बात अलग है जब तक काम मिलेगा तबतक आप अभिनेता बने रह पाएंगे या नहीं। दूसरा कहता है चुम्बन, steamy scenes आर्ट है, वो आर्ट जिसका weightage अच्छे अभिनय के बराबर है, अब democracy में इस पर आप बहस करेंगे तो जवाब में 'Patriacy', 'Empowerment' जैसे भारी शब्द सुनेंगे (जिनमें logic दूर-दूर तक नहीं होगा) इसलिए जिन्हें अपने अभिनय पर भरोसा नहीं वो तीसरी चीज़ों को ही अभिनय कहेंगे क्योंकि शॉर्टकट्स से उन्हें एक समय तक काम मिलने में आसानी होगी लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं की जो असल अभिनय कर रहे हैं वो और आप एक से हैं। 1000 प्रेम प्रासंगिक steamy म्यूजिक विडियोज कर लेने के बाद अगर आप कहेंगे की मैं और मीना कुमारी/स्मिता पाटील एक बराबर हैं तो ये कुतर्क आप या आपकी सोच वाले लोग ज़रू...

क्या गंभीर को Bi-Polar Disorder है? – लेख

क्या गंभीर को Bi-Polar Disorder है? एक जानकार की मानें तो गंभीर के इस बयान से तो ये ही कहा जायेगा (उनके द्वारा)। सच्चाई क्या है? ‘किसी का भी सच सौ फीसदी सच नहीं होता है’! साथ ही ‘एक इंसान में रहते हैं कई इंसान’, इधर गंभीर अगर धोनी को अपना Best Batting Partner कह रहे हैं और दूसरी चीजों पर धोनी या अन्य किसी खिलाड़ी की आलोचना भी करते हैं तो ये कोई Disorder कैसे हो गया? एक ही इंसान के लिए उसके किसी एक काम पर आपकी राय भिन्न हो सकती है और उसी इंसान की किसी दूसरी बात पर राय भिन्न हो सकती है, बात सिर्फ और सिर्फ LOGIC की है।  गौर से सोचेंगे तो समझेंगे, अगर Science के चश्मे से देखेंगे तो इस दुनिया में कोई भी इंसान नॉर्मल तो नहीं पायेंगे। इंसानों का एक ढर्रा वो भी है जो इस पृथ्वी को दूसरी दुनिया का नर्क मानता है, एक ढर्रा वो भी है जो इस जीवन को सिर्फ और सिर्फ Simulation Theory पर based मानता है, एक Gallileo भी था जिसने कहा की सूरज पृथ्वी का चक्कर नहीं काट रहा बल्कि पृथ्वी घूम रही है और सूरज के चक्कर लगा रही है, लेकिन उस वक्त मान्यता इसके उलट थी इसलिए Galileo को फांसी की सज़ा सुनाई...

मुझे जगाने के लिए शुक्रिया - राहुल अभुआ

मुझे जगाने के लिए शुक्रिया सो रहा था कबसे आंखें मूंदे, दिमाग़ बंद किये! ये जो हुआ था ज़रूरी बड़ा सोता ही रहता तो कल बदरंग होता आज जागा हूं तुम्हारा शुक्रिया..| - राहुल अभुआ (17-12-2023) #Quote #HindiKavita #Poetry #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua #Kavitaye 

RED FLAG KYA HOTA HAI?

Kisi ne poocha ye RED FLAG kya hota h? Science ki bhasha mein kahu toh ( for some)  Red flag is constant but how someone implies it is a variable. Example? Jaise 'Distance' - dekho jaise ek new relationship mein agar ek partner dusre ko kahe ki tum kaafi dur rehte ho isliye hum mil kam paate hain, lekin agar paas rehte hote to hum roz mil sakte hain , isspar saamne wala partner kehta hai 'How cute'   But after sometime, when one partner starts seeing someone else or partner doesn't want to continue the relationship wo same cheez ko mudda bana kar keh sakte hain ki aap usko force kar rahe the ki wo aapke aaspas shift ho jaye aur ye uski FREEDOM ka Hanan hai, aur aap kab 'Sweet' aur 'Cute' se 'Toxic Red Flag' ban gaye aapko maloom hi nahin chala. #RedFlag #Freedom #Cheating #Satire #WhatIsARedFlag #MainShunyaHiSahi 

हिना की फितरत है रंग बदलना - राहुल अभुआ

हिना की फितरत होती है रंग बदलते रहना कभी हथेलियां बदलना तो कभी गाढ़े से फीका होकर उतर जाना, रंग का चढ़ना या उतरना  कभी हथेली पर निर्भर करता है तो कभी वक़्त की मांग पर - राहुल अभुआ  #Poetry #HindiKavita #Kavitaye #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua 

Hum Phir Milenge Kisi Janam Mein - Rahul Abhua | Hindi Poetry

हम फिर मिलेंगे किसी जनम में जब हम दोनो ही पक्षी होंगे आसमान देखेंगे उड़ने के सपने बुनेंगे और साथ उड़ना सीख कर खुले आसमान में चोंच लड़ाएंगे हम फिर मिलेंगे किसी जनम में जब हम दोनो ही पत्थर होंगे कोई पारखी हमे जड़ेगा किसी शाह की गुम्बद में और हम देखेंगे तारीख़ के हर प्रेमी जोड़े को हमे देख मुस्कुराते हुए हम फिर मिलेंगे किसी जनम में जब हम दोनो ही वृक्ष होंगे प्रकृति की बाहों में हर मौसम साथ खड़े होंगे तुम पत्तियों से मुझको छू लेना मैं जड़ों से तुमको थामूंगा हो जनम कोई या जगह कोई हम फिर मिलेंगे हर किसी जनम.. - राहुल अभुआ  #HumPhirMilenge #MainShunyaHiSahi #Poetry #HindiPoetry #Kavita #HindiKavita #Love #Relationship 

बिना भाव का प्रेम - राहुल अभुआ

बिना 'भाव' को समझे किए गए 'प्रेम' में नये-नये साथी बदलते रहना आम बात है। - राहुल अभुआ #poetry #quotes #oneliner #hindipoetry #hindiquotes #mainshunyahisahi 

Wo Aur Unke Badalte Shayar

Unki aadat hai ghazal kehne wale ko bistar mein sota chhod kar naye Sher kehne walo ki baahon mein sone ki, Aur ek hum hain jo naye shehar mein bhi apni kalam sath liye hain.  - Main Shunya Hi Sahi #Quotes #Traveldiaries #Kazakhstan #SoloTrip #Kazakh #Poetry #MainShunyaHiSahi