Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

झिझकते होंठ - राहुल अभुआ

•• झिझकते होंठ •• धुँधले चेहरों में भी तुम दिखो, ऐसा कुछ करिश्मा कर दो ये बर्फ भी गर्म लगे 'ज़फर', ऐसा कुछ करिश्मा कर दो ये ख़ामोश बोल मेरे जो अबतक फूटे नहीं ये खिल-खिलाती हँसी तुम्हारी जो तिलिस्म किये हुए है मुझपे मेरी ये झिझकती नज़र होंठो से काम ले पाए, ऐसा कुछ करिश्मा कर दो ये कश्ती, डल झील, तुम और मैं और ये कश्मीर की वादी  यहाँ सब कुछ ठहर जाये और हमसे महके ये वादी मुसव्विर होके तुम मुझमे फ़ज़ा की चाँदनी भर दो झिझकते लब ये खुल जाएँ, ऐसा कुछ करिश्मा कर दो.. - राहुल अभुआ 'ज़फर' ✍️ •••••••••••••••••••••••••••• "किताब - मैं शून्य ही सही" on Amazon, Flipkart and Google. Buy Book 'MAIN SHUNYA HI SAHI' here, Order now - Amazon - https://www.amazon.in/Shunya-sahi-Rahul-Abhua-Zafar/dp/B097MGS54Y/ Flipkart - https://www.flipkart.com/mae-shunya-he-sahi/p/itmca8de47e8d891   © All rights reserved under SWA #JhijhakteHonth #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua #poetrycollection #MainShoonyaHiSahi #kashmirdiaries #traveldiaries #RahulAbhuaPoetry 

Indian Book Awards Nomination

My Poetry book 'Main Shunya Hi Sahi' has been nominated for Indian Book Awards 2021. Order Book now - Amazon - https://t.co/SRgri2CeyZ Flipkart - https://t.co/KIvXtDlcPa #RahulAbhua #MainShunyaHiSahi #IBA #IndianBookAwards #Poetry #poetrylovers #Kavita #RahulKaramchandAbhua

प्यार वहीं से उपजता है - राहुल अभुआ | Main Shoonya Hi Sahi By Rahul Abhua

तुम्हे सोने-हीरों का लालच न होता अगर तुमने देखी होती पत्तियों पर बैठी ओस की वो बूँदें वो पेड़ों के बीच से ढलते सूरज की जो किरणें आती हैं न बस प्यार वहीं से उपजता है, ये आशियाना संजो पाना प्रकृति का मेरे चुप अल्फ़ाज़ों से बातें करना मौसम की हल्की-सी ठण्डक के साथ वो प्यार वाले मौसम में जो एक अजीब-सी महक होती है ना,  जब आसपास का सबकुछ खुशनुमा लगने लगता है और फूलों से अलग हुई वो पत्तियां गिरने के बाद भी खिलने लगें बस प्यार वहीं से उपजता है.. - राहुल अभुआ 'ज़फर' ✍️ | @RahulAbhuaOfficial Buy my poetry book 'MAIN SHOONYA HI SAHI' available on Amazon, Flipkart and Amazon Kindle. Order today. #RahulAbhua #MainShoonyaHiSahi #MainShunyaHiSahi #HindiPoetry #Poetry #Kavita #HindiKavita #PoetryBook 

बुद्धिमता

अशिक्षित लोगों की बुद्धिमता आपको तब समझ आती है जब आप किसी शिक्षित लेकिन 'दिमागी-अनपढ़' इंसान के साथ समय बिताते हैं - राहुल अभुआ 'ज़फर'✍️ Follow me on Instagram - @RahulAbhuaOfficial

भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा - राहुल अभुआ | कविता

भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा  हर उस ग़लती का जिसने घर उजाड़ दिए, हर उस झूठ का, जिसे सच मानकर तुमने उन पुरुषों की ज़िंदगानियाँ तबाह कर झूठे आरोपों वाली उन झूठी स्त्रियों का साथ दिया, भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा की आखिर तुमने ऐसी लड़कियों को शिक्षित क्यों माना जिन्हे जीन्स पहनती, सिगरेट पीती, सिंगार करने वाली दूसरी स्त्रियां ‘वैश्या’ लगें? और भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा की ऐसी चुनिन्दा स्त्रियों की वजह से तुमने उन लाखों लड़कियों को क्यों शिक्षा से वंचित रखा जो शिक्षा की असली हक़दार थीं? भविष्य तुमसे जवाब माँगेंगा क्यों मार डाला उन लड़कियों को  जिन्हें तुम्हारी ग़ुलामी तुम्हारा डर मंज़ूर नहीं था, परूष-प्रधान समाज का रोना रोने वाली स्त्रियों से भी भविष्य सवाल करेगा की तुम्हारा स्त्रीत्व तब कहाँ गया था जब ये सब हो रहा था और तुमने चुप्पी साध ली थी? भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा.. ज़रूर मांगेगा.. - राहुल अभुआ 'ज़फर' ✍️ | @Rahulabhuaofficial All rights reserved under SWA. #RahulAbhua #HindiPoetry #Poetry #Kavita #HindiKavita #HindiKavitayein #RahulKaramchandAbhua #SamaajAurMain #Zafar #Bhasu...

नर्क वाली दुनिया - राहुल अभुआ

क्या हो ग़र ये दुनिया एक नर्क ही हो उस दूसरी दुनिया का नर्क दूर वहां उस जहां में हमारे जैसे भी और तो होंगे ही ना हो सकता है हम सभी वहीं से आये हो, ये दुनिया कुछ और नहीं बस एक नर्क हो और हम सब यहाँ सज़ा काट रहे हों  वहां की दुनिया का नर्क हम है मुमकिन है..सोचिये.. "ये हम ही नहीं है वहां और भी है सितारों से आगे जहाँ और भी हैं.." - राहुल अभुआ 'ज़फर' | @RahulAbhuaOfficial (All rights reserved under SWA) #RahulAbhua #NarkWaliDuniya #RahulKaramchandAbhua #HindiPoetry #Poetry #HindiKavita #Kavita