भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा
हर उस ग़लती का जिसने घर उजाड़ दिए,
हर उस झूठ का, जिसे सच मानकर तुमने
उन पुरुषों की ज़िंदगानियाँ तबाह कर
झूठे आरोपों वाली उन झूठी स्त्रियों का साथ दिया,
भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा की
आखिर तुमने ऐसी लड़कियों को शिक्षित क्यों माना
जिन्हे जीन्स पहनती, सिगरेट पीती, सिंगार करने वाली
दूसरी स्त्रियां ‘वैश्या’ लगें?
और भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा की
ऐसी चुनिन्दा स्त्रियों की वजह से तुमने उन लाखों लड़कियों
को क्यों शिक्षा से वंचित रखा जो शिक्षा की असली हक़दार थीं?
भविष्य तुमसे जवाब माँगेंगा
क्यों मार डाला उन लड़कियों को
जिन्हें तुम्हारी ग़ुलामी तुम्हारा डर मंज़ूर नहीं था,
परूष-प्रधान समाज का रोना रोने वाली स्त्रियों से भी
भविष्य सवाल करेगा की तुम्हारा स्त्रीत्व तब कहाँ गया था
जब ये सब हो रहा था और तुमने चुप्पी साध ली थी?
भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा.. ज़रूर मांगेगा..
- राहुल अभुआ 'ज़फर' ✍️ | @Rahulabhuaofficial
All rights reserved under SWA.
#RahulAbhua #HindiPoetry #Poetry #Kavita #HindiKavita #HindiKavitayein #RahulKaramchandAbhua #SamaajAurMain #Zafar #Bhasudi #MainShunyaHiSahi #Book #BFCPublication #BhavishyaTumseJawabMangega #NewPoetry
Comments
Post a Comment