क्या हो ग़र ये दुनिया एक नर्क ही हो
उस दूसरी दुनिया का नर्क
दूर वहां उस जहां में
हमारे जैसे भी और तो होंगे ही ना
हो सकता है हम सभी वहीं से आये हो,
ये दुनिया कुछ और नहीं बस एक नर्क हो
और हम सब यहाँ सज़ा काट रहे हों
वहां की दुनिया का नर्क हम है
मुमकिन है..सोचिये..
"ये हम ही नहीं है वहां और भी है
सितारों से आगे जहाँ और भी हैं.."
- राहुल अभुआ 'ज़फर' | @RahulAbhuaOfficial
(All rights reserved under SWA)
#RahulAbhua #NarkWaliDuniya #RahulKaramchandAbhua #HindiPoetry #Poetry #HindiKavita #Kavita
Comments
Post a Comment