Skip to main content

Kakori Webseries

'Kakori' releasing soon on Atrangii app 🔥🎬

Created By - BHOOKA NANGA FILMS PRODUCTION
Direction, Writing & Screenplay - Rahul Abhua
Cast - Sunder Lal Chhabra, Rahul Abhua, Sajid Siddiqui, Pratichya Sandilya, Tarun Dang
Cinematography - Aayush Shrivastava
Production Head - Sajid Siddiqui
Art Director - Prakash Singh
AD - Prakash Singh, Arunesh Balakrishnan Iyer, Saksham Kayasth, Aamir Siddiqui, Neeraj, Vinoj Gautam, Rajeev Verma, Abul Hussain, Krishna, Sahil, Rahul Sharma
Gaffer - Aamir Siddiqui
Costume - Nishant Tyagi
Costume Asst. - Komal Gautam, Sheetal
Make-up - Neha Dhoundiyal 
Asst. Make-up - Priyankan Narwar
Sound Engineer - Vasu Dev
Studios - Bhooka Nanga Films Production 

#Kakori #Webseries #BhookaNangaProduction #BNPFilms #Bnp #Hindi #HindiWebseries #Robbery #Kakoriwebseries #Series #Atrangii #atrangiiapp #feature #movie #instafilmmakers #filmmaking #productionhouse #shooting #RahulAbhua

Comments

Popular posts from this blog

कहानी में तुम - राहुल अभुआ

कुछ कहानियाँ जब सिर्फ़ कहानियाँ होती हैं, तो और भी ख़ूबसूरत लगती हैं। कहानी में तुम्हें कंगन-बालियाँ पहना सकता हूँ, कहानी में तुमसे घंटों बतिया सकता हूँ। अगर उसमें खो भी जाऊँ, तो लिख सकता हूँ कैसे, कहाँ, तुम मुझे फिर से पा सकती हो। कम से कम कहानी में तो तुम बिना झिझक मुझे देख सकोगी, मुझसे कह सकोगी… कुछ और कहो। और हाँ, जब एक कहानी दूसरी से कहे— “मुझे भी एक कहानी सुनाओ,” तो वो दोनों मिलकर एक नई कहानी बुन रही होती हैं। ज़िन्दगी 23 का पहाड़ा नहीं, TWO की TABLE है जो गुणा होगी तो EVEN ही बनायेगी, ODD नहीं.. (अगली किताब का हिस्सा) 🌻 #kahani #rahulabhua #rahul #abhua #mainshunyahisahi #poetry #hindi 

सुनो, वो लड़की है किधर - राहुल अभुआ

सुनो, वो लड़की है किधर? जो शराब के प्याले चियर्स कर रातों को देश बचाने जाती थी फिर नशा उतरते ही ख़ुद को ख़ाली बंजर जो पाती थी जो झूठ ओढ़ हर मैल लिए Women power चिल्लाती थी जो एक जगह से दूजी जगह बस मन बहलाने जाती थी जो छल्ले बना, कई बाहों में Freedom का गाना गाती थी जो हाथ जोड़ और नाक रगड़ तुम्हे अपना बनाना चाहती थी  फिर यार नए संग अपनी हर पहचान मिटाना चाहती थी जो कहकर ख़ुद को आज़ाद रूह हर जिस्म को पाना चाहती थी अपने दिल का सब ख़ालीपन Insta पे छुपाना चाहती थी वो है कहाँ अब खोजो तो निर्भया, साक्षी और कइयों को जो न्याय दिलवा दिया हो तो अमाँ, अब कोई उसको पूछो तो हाँ वो, ख़ाली कुर्सी, सुनसान सड़क अब ढूँढों उसे वो गई किधर है कहाँ अभी वो शाम सहर सुनो, वो लड़की अब है किधर? - राहुल अभुआ | (किताब: मैं शून्य ही सही)

Luz y Sombra – The Art of Contrast in Filmmaking 🎬

Luz y Sombra – The Art of Contrast in Filmmaking 🎬 Cinema thrives on contrasts—light and shadow, hope and despair, chaos and silence. As filmmakers and screenwriters, we sculpt stories in this duality, knowing that brilliance shines brightest against darkness. A well-lit scene may capture beauty, but a well-crafted shadow reveals depth. Just like in life, our narratives find meaning in the spaces between light and dark. What’s your favorite example of contrast in cinema? #filmmaking #director #cinema #films #rahulabhua #screenwriter #writer #filmmaker #art #lights #mainshunyahisahi #actor #creative