Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

कृष्ण की बांसुरी - राहुल अभुआ | Hindi Kavita

उसके पसीने की महक मुझे उसके इत्त्र से ज़्यादा सुहाती है जानती हूँ अब की लडकियां इस बात पे मेरा मज़ाक उड़ाती है कृष्ण को चाहती तो हज़ारों गोपियाँ हैं मगर मुझ पगली को कान्हा जितनी कान्हा की बाँसुरी भाति है, मेरा सब खो जाना मेरा उसका हो जाना चाहना तो कमाल चाहतों में बेसुध मुस्काना तनहाई को सांवरे की यादें मिटाती है मुझ पगली को कान्हा जितनी कान्हा की बाँसुरी भाति है - राहुल अभुआ 'ज़फर' © All rights reserved under SWA #Rahulabhua #krishna #mainshunyahisahi #happyjanamashtmi #krishnajanmashtami #JaiShreeKrishna #KrishnaRadha #JaiShriKrishna #RadhaKrishna #Kanha #HindiKavita #Poetry #HindiPoetry #KrishnaPoetry 

सच क्या है? - Sach Kya Hai? - Rahul Abhua | Hindi Quote

  #rahulabhua #Mainshunyahisahi #HindiQuote #Quotes #HindiQuotes #Quote

मुस्कान - Muskan | Rahul Abhua | Hindi Kavita

तुम मुस्कुराया करो जब मुस्काते हो तो दिखता है तुममें तुम्हारा वो बचपन जो तुम छुपाये फिरते हो ज़माने से, अकड़ूपन के पीछे का वो नटखट शैतान बच्चा जिसके बारे में माँ ने मुझे बताया था। मुस्कुराते हो तो एक शिशु लगते हो, जैसे कोई बच्चा पहली बार रेल यात्रा पर निकला हो और दोनों तरफ से गुज़रती पहाड़ियों को देख एक सहज अनुभव कर रहा हो, आंखों की शांति और चेहरे की मुस्कान मुझे भी उस लंबी रेल यात्रा का आभास करवा जाती है। - राहुल अभुआ 'ज़फर' | @rahulabhuaofficial © All rights reserved under SWA # MainShunyaHiSahi # RahulAbhua #Poetry #Actor #Filmmaker # PoetryCollection #Book # Poetrybook #Amazon #Flipkart #writer

किताबें और साइकल - Rahul Abhua | Quote

ज़िंदगी जीने के लिए दो चीज़ों की ज़रूरत होती है पहली किताबें और दूसरी एक साइकल  - राहुल अभुआ 'ज़फर' #HindiQuotes #RahulAbhua #MainShunyaHiSahi #Quote 

Interview - Book Launch MAIN SHUNYA HI SAHI

https://youtu.be/BbVNp51J7NA Interview is OUT 👆 Watch and share your feedbacks 😊🌻 #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua #Book #Booklaunching #Radio #fm #RadioMaharani #RahulAbhuazafar #MainShoonyaHiSahi #Booklaunch #interview #bnp #Actor #Filmmaker #shayari #kavita #HindiPoetry #Poetry

कृष्णा हुंकार : चल उठ दुर्योधन बाँध मुझे | राहुल अभुआ | हिंदी कविता

  Chal Utth Duryodhan Bandh Mujhe - Written and Performed by Rahul Abhua . Hope you will like it. Buy Book 'MAIN SHUNYA HI SAHI' here, Order now - Amazon - https://amzn.to/376WJrS Flipkart - https://bit.ly/3e4vEJs Let's connect - Instagram - @Rahulabhuaofficial Facebook - @Rahulabhuaofficial Blog - https://rahulabhua.blogspot.com/ Twitter - @Rahul_abhua IMDB - https://www.imdb.com/name/nm11958640/ Please comment your views. Regards #KrishnaChetavani​ #ChalUtthDuryodhanBandhMujhe #RahulAbhua #Krishna #HindiKavita #Poem​ #Rashmirathi #RamdhariSinghDinkar #Mahabharat #Dinkar #Mahabharata #MainShoonyaHiSahi​ #RahulKaramchandAbhua #KavitaHindi #HindiPoetries #BhookaNangaProduction #BNPSahitya #BNP #BNPfilms #BnpFilm #Krishan #LordKrishna #KrishnaPoetry #KrishnaDuryodhan #Emotion #Kahani SHOW LESS

मेरा घर हिंदुस्तान - राहुल अभुआ

एक दिन हमारे ख़ुशहाल देश में बाहर से कुछ गोरे लफंगे आते हैं और कहते हैं की जैसे तुम लोग रह रहे हो तुम्हे जीना आता नहीं, कितनी गन्दगी है तुम्हारे इस देश में, अब हम सिखाएंगे तुम्हे कैसे रहना है, अब हम बताएँगे तुम्हे कैसे जीना है। वो पहले हमारे दोस्त बने और फिर हमपर राज किया।  जिन्हे मालूम नहीं था इसका जवाब कैसे देना है वो चुपचाप बैठे रहे और इसे जीवन का हिस्सा मान लिया लेकिन कुछ सालों बाद कुछ आज़ादी के मस्ताने आये और उन्होंने इन गोरी चमड़ी वाले काले लोगो को इनकी असली औकात दिखाई और बताया की गंद हमारे घर में नहीं तुम्हारी सोच में है। भगत सिंह जैसे लफ़ण्डर, बिस्मिल जैसे पागल और सुभाष जैसे न जाने कितने सरफिरों ने झुकने की बजाये उस बुरी शक्ति को अपने घर से बाहर करना चुना। 'जो हमको बतलाने निकले थे आज सलाम करते हैं हिंदुस्तान हैं हम दबाओगे तो दुगनी ताकत से हिसाब करते हैं' ~ राहुल अभुआ 'ज़फर' #IndependenceDay #India #Bharat #HappyIndependenceDay #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua #JaiHind #ShortStory 

आज़ादी - राहुल अभुआ | Hindi Quote

सभी की आज़ादी आज़ाद नहीं होती ~ राहुल अभुआ 'ज़फर' #IndependenceDay #India #happyindependenceday #bhagatsingh #quote #HindiQuote #mainshunyahisahi #rahulabhua #hindiquotes #quotes 

पुकार - राहुल अभुआ

कभी सोचा है अगर मैं खो गया तो कहाँ मिलूंगा? बिल्कुल वहां बर्फ के उस टीले के बिल्कुल ऊपर बादलों पर तैरता हुआ मुझे बुलाने के लिए हाथ में एक चाय की प्याली लेकर आहिस्ता पुकारना मैं आ जाउँगा हवा के साथ बिल्कुल तुम्हारे पास और चल दूंगा साथ.. 🌻 - राहुल अभुआ 'ज़फर'  #kashmirdiaries #Rahulabhua #traveldiaries #travelling #writeups #SafarMeinKahin #MainShunyaHiSahi 

तू बोल - राहुल अभुआ | हिंदी कविता

‘तू बोल’ •••••••••••••• तू बोल इन बहरों के कानों को खोल, तू बोल दिखा इन्हे इनकी खाली झोली सिखा इन्हे तू इनकी बोली दे जवाब इन्हे इनके तर्ज़-ओ-तौर में बता इन्हे अब फ़िज़ा के रंग और हैं तब सबकुछ छुप जाता था तब सबकुछ दब जाता था अब वो दौर नहीं पर ये लोग वही हैं इन अन्धों के काणे चोर नहीं हैं जिनके राज सिंघासन डाँवाडोल हैं इनकी सत्ता की काली करतूते खोल तू बोल.. - राहुल अभुआ 'ज़फर' ✍️ | @Rahulabhuaofficial  (Photo - तब की है जब हम नाटक किया करते थे) 🌻 #TuBol #India #mainshunyahisahi #RahulAbhua #Hindi #Poetry #HindiPoetry #Kavita #HindiKavita

आत्ममुग्ध नग्नता - Hindi Quote | Rahul Abhua

मग़रूर नंगे इंसान में पढ़-लिख जाने के बाद सिर्फ इतनी तब्दीली आती है की वो चड्डी महंगी ख़रीद लेता है - राहुल अभुआ 'ज़फर' #Quote #HindiQuote #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua #quotes #HindiQuotes 

भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा | FAKE FEMINISM

भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा  हर उस ग़लती का जिसने घर उजाड़ दिए, हर उस झूठ का, जिसे सच मानकर तुमने उन पुरुषों की ज़िंदगानियाँ तबाह कर झूठे आरोप लगाने वाली स्त्रियों का साथ दिया भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा कि आखिर तुमने ऐसी लड़कियों को शिक्षित क्यों माना जिन्हें जींस पहनती, सिगरेट पीती, सिंगार करने वाली दूसरी स्त्रियां ‘वैश्या’ लगें? और भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा कि ऐसी चुनिंदा  स्त्रियों की वजह से तुमने उन लाखों लड़कियों को क्यों शिक्षा से वंचित रखा जो शिक्षा की असली हक़दार थीं? भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा क्यों मार डाला उन लड़कियों को  जिन्हें तुम्हारी ग़ुलामी तुम्हारा डर मंज़ूर नहीं था परूष-प्रधान समाज का रोना रोने वाली स्त्रियों से भी भविष्य सवाल करेगा कि तुम्हारा स्त्रीत्व तब कहाँ गया था जब ये सब हो रहा था और तुमने चुप्पी साध ली थी? भविष्य तुमसे जवाब मांगेगा.. ज़रूर मांगेगा.. - राहुल अभुआ 'ज़फर' ✍️ |  @Rahulabhuaofficial #SpeakUpIndia #LucknowGirl #FakeFeminist #Equality #ArrestLucknowGirl #Equalrights #Mentoo #DegreeWaleAnpadh #Writeups #HindiKavita #Poetry #NotAllG...