Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

अंगूठी और सिगरेट - राहुल अभुआ

मैं ने जिन उंगलियों में फूलों की अंगूठी पहनाई थी तुमने अब उनमें सिगरेट लगा ली अंगूठी की जगह अब सिगरेट ने ले ली कईयों की सिगरेट ने, वो भी ठीक था  पर दिक्कत तब हुई जब तुमने उसको 'आज़ादी' कहा। – राहुल अभुआ – (किताब - मैं शून्य ही सही) #angoothi #cigarette #love #loyalty #opportunist #freedom #woke #pseudo #poetry #kavita #hindikavita #hindipoetry 

माँ - राहुल अभुआ

जब सब झूठ खुल कर  तुम पर टूट पड़े तब माँ का आँचल ही तो एकमात्र सहारा होता है - राहुल अभुआ  #maa #quotes #mother #mothersday #hindiquotes #mainshunyahisahi #poetry 

उसके खरीदार हर बरस बदलेंगे - राहुल अभुआ

उसके ख़रीदार हर बरस बदलेंगे तुम अपनी अना का सौदा मत करना - राहुल अभुआ #quotes #mainshunyahisahi #hindiquotes #poetry #loyalty #cheating #love

वो चाय पीने वाला

जबसे उसने उसके गालों को चूमा है वो कॉफ़ी पीने वाला अब चाय पीने लगा है वो समझती है की लड़के इश्क़ में नाबीना होते हैं कौन समझाए ना-बीनाई इश्क़ की है जो वो जीने लगा है वो कॉफ़ी पीने वाला अब चाय पीने लगा है.. - राहुल अभुआ #Chai #Poetry #love #romance #quotes 

मुस्कुराहट - राहुल अभुआ

उसने पूछा मुझसे वो कौन है? मैं ने कहा कोई नहीं तो वो देख कर तुम को मुस्कुराई क्यों? मेरे साथ तुम हो न बस इसलिए। - राहुल अभुआ  (किताब - मैं शून्य ही सही) #Romance #Khushi #Poetry #Kavitaye #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua #love #hindikavita 

गर मुझे आभास होता - हिन्दी कविता | राहुल अभुआ

गर मुझे आभास होता तुम इतना बदल जाओगे तो ईश्वर को सी देने चाहिए थे होंठ तुम्हारे जब तुम कह रहे थे – ‘तुम बिन जीवन फीका था मेरा’ मरने को छोड़ देना चाहिए था तुम्हे जब तुमने हथेली काट मुझे वापस पाना चाहा था ज़बान पर ताले लगा देने चाहिए थे जब तुमने झूठ कहे की – ‘जल्दी लौटना सफर से’ फाड़ देने चाहिए थे वो सभी ख़त जिनमें मुझे पाने की तमाम कोशिशें थीं गर मुझे आभास होता तुम इतने बदल जाओगे तो मैं ईश्वर से तुमको मांगा ना करता। – राहुल अभुआ (किताब – मैं शून्य ही सही)   #Poetry #HindiPoetry #MainShunyaHiSahi #RahulAbhua #quotes #love #romance #pyarwalibaate 

Mere Bas Ka Kahan - Rahul Abhua

उसे शौक बड़ा था किसी का भी हो जाने का उसके मेयार तक आना मेरे बस का कहां – राहुल अभुआ  #Sher #Poetry #loyalty #opportunist #love #shayari #relationship #opportunists 

Uske Paas Wo Sab Tha - Rahul Abhua | Hindi Quotes

उसके पास वो सब था जो हर स्त्री के पास है जो नहीं थी तो बस - 'वफादारी' और 'निष्ठा' - राहुल अभुआ

तुम्हारा इतवार ना बन सका - राहुल अभुआ

हम दोनों में फर्क बस इतना था -  मैं तुम्हारा 'इतवार' ना बन सका तुम थी जो मेरा 'सोमवार' बनी रहीं - राहुल अभुआ | (किताब - मैं शून्य ही सही) #Poetry #loyalty #love #status #mainshunyahisahi

Tum Jeevan Ho - Hindi Poetry | Rahul Abhua

मैं ने सीखा है तुमसे सहज होना, मुश्किलों में भी जीना दर्दों को पीना ख़ामोशी ओढ़े लबों को सीना.. तुम 'जीवन' हो.. - राहुल अभुआ  #HindiKavita #Poetry #love #mainshunyahisahi #RahulAbhua