मुझे ढलते सूरज को समंदर की लहरों में प्रवाहित होते देखना इतना खूबसूरत लगता है की मैं घंटों शाम के इस लम्हे के इंतज़ार में सुकून से बैठ सकता हूं, यूँ तो तस्वीरें लेने का शौक नहीं पर जब इसके पास नहीं होता तो ये क़ैद किए लम्हे ही जीवन की भागदौड़ में ठहर जाने का सुखद आभास करवाते हैं..
#RahulAbhua #MainShunyaHiSahi
Comments
Post a Comment