मैं ईश्वर से भी बड़ा हूँ
उसमे मैं रहूँ ना रहूँ
वो मुझमे रहता है
उसको मैं दिखूँ ना दिखूँ
उसको खुदमे लिए फिरता हूँ
मैं ईश्वर से भी बड़ा हूँ
होगा कद उसका अम्बर तक ऊंचा
होगा रचयिता वो सब सृष्टि का
है बड़ा बहुत तो रक्खे दुखियों को खुदमे
दे माफ़ी सबको पाताल भू अम्बर में
मैं मनुष कहाँ जो उसको भूलूं
बिन समझे उसे उसकी शक्ति तौलूं
जो चलूं लिए ईश्वर को खुदमे
ये बात तभी तो कहता हूँ
मैं ईश्वर से भी बड़ा हूँ
मैं ईश्वर से भी बड़ा हूँ
- राहुल अभुआ 'ज़फर' | @RahulAbhuaOfficial
Book - मैं शून्य ही सही
(Available on Amazon & Flipkart)
#RahulAbhua #MainShunyaHiSahi #Poetry #PoetryCollection #RahulKaramchandAbhua #RahulAbhuaBlog #Kavita
Comments
Post a Comment