लम्बे सफ़र में एक ख़ामोशी भी सुकून देती है
सवालों के जवाब में कही गयी एक 'हाँ' भी
उन किये गए 1000 वादों से ज़्यादा महत्ता रखती है
जो सिर्फ सफ़र को समय व्यतीत करने भर के लिए थे,
दो सही लोग एक लम्बे सफ़र को
साथ में मिलकर खुशनुमा बनाते हैं,
उनके सफ़र की लम्बी सड़कें जल्द ख़त्म हो जाया करती हैं
और वो अगली बार एक नयी मंज़िल के सफ़र का वादा लेकर
एक दूसरे से जुदा होते हैं
कल फिर से मिलने के लिये..
- राहुल अभुआ 'ज़फर' ✍️
Comments
Post a Comment