"रफ़ी तुम ना आना"
जो वादा किया वो, तुम ना निभाना
रफ़ी तुम ना आना, कभी तुम ना आना
अब म्यूजिक कंपनियां ये कहती हैं सबसे
के अब बस हम ही हैं तानसेन जग के,
हम ही मौसिकी है, है बंदिश भी हमसे
भजन में भी 'रैपिंग' घुसाते हैं मन से
इस जनता को भी सुनना अब बस इन्ही का फ़साना
इसलिए, रफ़ी तुम ना आना कभी तुम ना आना..
© राहुल अभुआ | @rahulabhuaofficial
जय रफी़ साहब ❤
#MohdRafi #31stJuly #TributeToMohdRafi #Rafi #RafiSahab #SangeetSamraat #AnilAbhua #rahulabhua #hindi #kavita #poetry #hindipoetry #mdrafi #yaaderafi #mohdrafisong #jovadakiyawo
Comments
Post a Comment