Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

वो बंजर सड़क - राहुल अभुआ | Hindi Kavita

इक रास्ता था बंजर कभी फिर वहां सड़क इक नयी बनी पहले उसमें कुछ दरारें पड़ी फिर वो दरारें बढ़ने लगीं सड़क को फर्क कुछ न पड़ा हर हर फ़न मौला यात्री उस सड़क की और मुड़ा बढ़ती दरारें जब गड्ढा बनीं गाड़ियां जो गुज़री अटकी कईं अब जब गड्ढा धीरे-धीरे बढ़ने लगा फिर गाड़ियों ने उससे बचना चुना अब सड़क बड़ी वीरान है यात्री कहां चुनते सुनसान हैं? – राहुल अभुआ – #loyalty #opportunists #cheating #toxic #redflag #status #quotes #wosadak #life #poetry 

ये उसकी पुरानी कहानी है - राहुल अभुआ

उसकी कई आदतें पुरानी हैं रोना, छलना, ये उसकी निशानी है फायदा हो तो वो सबकी हो जाती है अफसाना नया नहीं ये पुरानी कहानी है। – राहुल अभुआ – #shayari #sher #quotes #poetry #loyalty #opportunist #cheating #mainshunyahisahi

मैं शिव-सा गंगा मस्तक बिठाऊंगा - राहुल अभुआ

मैं शिव-सा गंगा मस्तक बिठाऊंगा  विष पी जाऊंगा फिर भी  तुझसी गंदगी दोबारा घर न लाऊंगा। – राहुल अभुआ – (किताब: मैं शून्य ही सही) #Shiv #Ganga #loyalty #quotes #mainshunyahisahi #poetry #hindikavita #hindipoetry #toxic #redflag 

मैं अर्जुन हूँ - राहुल अभुआ

मैं 'अर्जुन' हूँ मुझे तोड़ देंगे तुम्हारे छल कपट? ये सोचना गलती है तुम्हारी, मेरे पास 'कृष्ण' हैं मुझे देर लगेगी राह मिलने में ये विश्वास, ये प्रतिज्ञा, ये ही ज़िद हमारी। - राहुल अभुआ - (किताब: मैं शून्य ही सही) #Arjun #Krishna #quotes #rahulabhua #mainshunyahisahi 

जिन्हें यहां तक पहुंचने में कंधे कई लगे हैं - राहुल अभुआ

जिन्हें यहां तक पहुंचने में कंधे कई लगे हैं वो अक्सर कहते फिरते हैं डगर कठिन बड़ी थी मंज़िल की – राहुल अभुआ – (किताब: मैं शून्य ही सही) #loyalty #opportunist #mainshunyahisahi #poetry #quotes #life 

जिनके हिस्से प्रेम आया - राहुल अभुआ

जिनके हिस्से सच्चा प्रेम आया वो मृत्यु से भी ना डिगा, ना रुका, ना बदला बस गहरा हुआ और होता ही गया अगले मिलन का वादा लेकर – राहुल अभुआ – (किताब: मैं शून्य ही सही) #Prem #AnshumanSingh #CaptainAnshumanSingh #Shaheed #JaiHind #Love #Poetry #Quotes #MainShunyaHiSahi #TrueLove #pure