Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

पिता - राहुल अभुआ

पिता ने पिता होकर आसमान उठाया और दोस्त होकर जीना सिखाया - राहुल अभुआ  #Poetry #quotes #mainshunyahisahi #rahulabhua #hindikavita #hindiquotes #pita #fathersday #anilabhua 

उनके पैमाने हर शाम बदले - राहुल अभुआ

उनके पैमाने हर शाम बदले साक़ी बदले जाम बदले और यूंही बा दस्तूर ज़िंदगी भर मय-ख़ाने बदले। - राहुल अभुआ #Quotes #Poetry #loyaty #opportunist #toxic #love #relationship #hindipoetry #kavita #mainshunyahisahi 

ये चाहत Blue Tick वाली - राहुल अभुआ

ये चाहत ब्लू टिक वाली ये आज़ादी सड़कों पे अय्याशी वाली ये भूख फेमस होने वाली इस सब में जो बातें खो गईं – वो चाहत अपनो वाली वो मर्यादा इंसानों वाली और वो मुहब्बत सादगी वाली। - राहुल अभुआ (किताब: मैं शून्य ही सही) #Poetry #quotes #mainshunyahisahi #loyalty #opportunists #woke #cheating #hindikavita 

तर्बियत - राहुल अभुआ

उसकी तर्बियत का आलम ये है उसके यारों की गिनती में इज़ाफ़ा उसकी आज़ादी का प्रतीक है। - राहुल अभुआ - (किताब: मैं शून्य ही सही) (तर्बियत - परवरिश इज़ाफ़ा - मात्रा/बढ़ना) #aazadi #loyalty #upbringing #lifestyle #woke #cheating #status #quotes #freedom 

मैं ने तुम्हारे लिए आसमान बचा रखा था - राहुल अभुआ

मैं ने तुम्हारे लिए आसमान बचा रखा था तुमने चौबारों पर घुंघरुओं में रहना चुना – राहुल अभुआ – (किताब: मैं शून्य ही सही) #Poetry #love #romance #prem #loyalty #hindikavita #quotes #mainshunyahisahi #rahulabhua